एंटेनेनारिवो। मेडागास्कर में पिछले सप्ताह आये चक्रवात से 78 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुये हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस चक्रवात को राष्ट्रीय आपदा बताया है। नेशनल ब्यूरो फॉर रिस्क एंड कैटास्ट्रोफी मैनेजमेंट (बीएनजीआरसी) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि चक्रवात के कारण करीब ढाई लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हुये हैं, जबकि 18 लापता और 250 लोग घायल हुये हैं।
इससे पहले शनिवार को चक्रवात से प्रभावित लोगों के आंकड़े जारी किये थे, जिसके अनुसार इसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हुयी थी और 1,76,000 लोग प्रभावित हुये थे। उल्लेखीय है कि सात मार्च को प्रायद्वीप के उत्तरपूर्व में तूफान एनावो की रफ्तार 290 किमी प्रति घंटा थी, जिसके कारण पूरे इलाके में भयानक बारिश हुयी। इसके बाद तूफान दक्षिण की ओर मुड़ गया, लेकिन राजधानी पहुंचने से पहले इसकी हवाओं की रफ्तार कमजोर पड़ गयी।रेड क्रॉस के मुताबिक वर्ष 2012 के बाद से इस द्वीप पर आने वाला यह सबसे शक्तिशाली तूफान था। तूफान आने से पहले यह प्रायद्वीप, विशेष तौर पर इसका दक्षिणी इलाका भयानक सूखे और खाद्य सुरक्षा से जूझ रहा था, जिसके कारण यहां चावल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुयी थी और खाद्य असुरक्षा बढ़ गई थी।