ईरान-अमेरिका के बीच तनाव कम करने के लिए मैक्रों ने की रूहानी से बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से मंगलवार को बात की और ईरान एवं अमेरिका के बीच तनाव कम करने की फिर से अपील की। फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ‘एलिसी’ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना फ्रांस की जिम्मेदारी है कि सभी पक्ष वार्ता शुरू करने के लिए सहमत हों।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस के अन्य शहरों के बाद पेरिस ने भी जलवायु आपातकाल की घोषणा की

उल्लेखनीय ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर 2015 में हुए एक करार से पिछले साल अमेरिका को बाहर कर लिया था जिससे उसके यूरोपीय सहयोगी काफी निराश हैं। इसके बाद से अमेरिका और ईरान के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। इस समझौते में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने अहम भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने चोरी की करीब 500 कलाकृतियां पाकिस्तान को लौटाएं

एलिसी ने बताया कि मैक्रों ने रूहानी के साथ ‘‘लंबी बातचीत’’ में ‘‘तनाव को कम करने की पहल करने की आवश्यकता’’ पर फिर से बल दिया। पेरिस मौजूदा तनाव को कम करने के राजनयिक स्तर पर प्रयास कर रहा है और इन्हीं कोशिशों के तहत मैक्रों के विदेश नीति सलाहकार एमैनुएल बोन ने दो बार तेहरान की यात्रा की। एलिसी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी7 शिखर सम्मेलन से पहले अगस्त के मध्य में ब्रेगनकॉन में मैक्रों से मुलाकात करेंगे जिससे ‘‘ईरानी मामले पर चर्चा का नया अवसर’’ मिलेगा।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार