Lucknow: तेज आंधी से गिरी इकाना स्टेडियम में लगी होर्डिंग, 2 लोगों की मौत

By अंकित सिंह | Jun 05, 2023

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम) स्टेडियम का एक होर्डिंग सोमवार को शहर में तेज हवा के झोंके के बाद एक कार पर गिर गया। कार में एक पुरुष के साथ बैठी दो महिलाओं की मौत हो गई। लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब हादसा हुआ तो वे कार में बैठे थे। तीसरा व्यक्ति भी घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से निकाला। 


DCP साउथ लखनऊ विनीत जायसवाल ने बताया कि गाड़ी में सवार 2 महिलाएं, जो मां बेटी बताई गईं हैं उनकी मृत्यु हो गई है। चालक का इलाज जारी है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी। बाद में स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी की मदद से जगह को खाली कराया। पुलिस बल, दमकल विभाग और SDRF की टीम मौके पर मौजूद रही। पता चलता है कि इस बोर्ड का इस्तेमाल प्रचार आदि के लिए किया जाता है। इस स्टेडियम में हाल ही में आईपीएल के मैच भी खेले गए हैं। आपको बता दें कि लखनऊ के इस स्टेडियम को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। साल 2018 में इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स