By Kusum | Mar 30, 2024
आईपीएल 2024 के 11वें मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच घमासान होगा। दोनों टीम लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ टीम जीत का खाता खोलने की फिराक में होगी। एलएसजी को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
दूसरी ओर, शिखर धवन की कप्तान वाली पीबीकेएस तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच गंवा दिया। पीबीकेएस जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी।
अगर लखनऊ की बात करें तो टीम में बदलाव की संभावना कम है। देवदत्त पडिक्कल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह एलएसजी के लिए डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का आईपीएल डेब्यू एक बार फिर टलता नजर आ रहा है। एलएसजी के हेड कोच जस्टिंग लैंगर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे उसका जज्बा पसंद है लेकिन वह अभी बहुत युवा है। वह सिलेक्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह पंजाब के खिलाफ खेलेगा।
जबकि पंजाब किंग्स भी बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। पीबीकेएल की पावरप्ले में तेजी से रन बनाने पर निगाहें होंगी। साथ ही फ्रेंचाइजी को सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से अच्छे प्रदर्शन की आस है। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने तीन विकेट जरूर लिए हैं लेकिन महंगे भी काफी साबित हुए हैं।
दोनों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान/ विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक, मोहसिन खान।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।