By Kusum | Mar 30, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के बीच बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एलएसजी के ऑलराउंडर डेविड विली निजी कारणों से आईपीएल 2024 से हट गए हैं। विली ने अबतक इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ ने मैट हेनरी को टीम में शामिल किया है। उन्हें 1.25 करोड़ की बेस प्राइस में लखनऊ टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
मैट हेनरी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज में दमदार गेंदबाजी की थी। हेनरी ने 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट झटके थे। उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। वो नई गेंदबाज के अच्छे गेंदबाज हैं।