कांग्रेस का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनने पर पूरे करेंगे 4 वादे, गैस के दाम नहीं होंगे 500 के पार

By अनुराग गुप्ता | Jan 24, 2022

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी बीच कांग्रेस ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनती है तो एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए के पार नहीं होने देंगे। इसी बीच उत्तराखंड कांग्रेस का चुनावी अभियान एवं उत्तराखंडी स्वाभिमान, चार धाम चार काम का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ समेत अन्य नेता मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में युवा वोटर्स को लुभाने में जुटी पार्टियां, बेरोजगारी को देखते हुए नौकरी देने का कर रही वादा 

कांग्रेस ने किए 4 वादे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने पर भले ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते रहे लेकिन उत्तराखंड में 500 रुपए के पार नहीं होंगे। इसके अलावा बढ़ी हुई बेरोजगारी को देखते हुए 5 लाख परिवारों को हर साल 40,000 रुपए दिए जाएंगे, ताकि गरीब से गरीब परिवार सम्मानजनक ढंग से अपना जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि 4 लाख परिवारों को नौकरी दी जाएगी और घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की सियासत में लगा ग्लैमर का तड़का, जानें कौन हैं हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं? 

हरीश रावत ने कहा कि पार्टी का रिसोर्स जेनरेशन पर फोकस रहेगा, हम कैसे अपने संसाधन बढ़ाएंगे इस पर हम अपने घोषणापत्र में एक अध्याय दे रहे हैं। वहीं, गैस के दाम 500 रुपए के पार नहीं होने के वादे पर हरीश रावत ने कहा कि ये संभव है, हमने पूरा गणित लगाकर यह वादा किया है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार