By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018
लंदन। वैज्ञानिकों ने अर्धचालक प्लास्टिक से एक किफायती सेंसर विकसित किया है, जिसका इस्तेमाल सर्जिकल जटिलताओं या न्यूरोडिजेनरेटिव बीमारियों जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। ये सेंसर पसीने, आंसू, लार और रक्त में लैक्टेट या ग्लूकोज जैसे अहम मेटाबोलाइट की मात्रा का पता लगाने में सक्षम हैं।
‘साइंस एडवांसेज’ जर्नल में इस उपकरण के बारे में विस्तार से लिखा गया है कि इसका डिजाइन पहले से मौजूद सेंसरों की तुलना में काफी सरल है और यह स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले उपकरणों के विकास की दिशा में नयी संभावनाओं के द्वार खोलने वाला है। सौर सेल एवं कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के विकास में अर्धचालक प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन जैविक उपकरणों में अब तक इसका व्यापक इस्तेमाल नहीं किया गया है।