By अनन्या मिश्रा | Sep 10, 2024
वहीं हर व्यक्ति के मन में एक सवाल तो जरूर होता है कि उनकी शादी कब होगी और शादी लव होगी या अरेंज मैरिज होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि हथेली में मौजूद किस रेखा को विवाह रेखा कहा जाता है और इस रेखा के जरिए शादी के बारे में कैसे पता लगाया जाता है।
कहां होती है विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर विवाह रेखा होती है। यह रेखा बाहरी भाग से अंदर की ओर जाती हुई दिखती है। जब यह रेखा गहरी और लंबी होती है, तो यह शादी की रेखा कहलाती है और यह बेहद शुभ मानी जाती है। वहीं जिन लोगों की हथेली में विवाह रेखा गहरे रंग की होती है, तो उन जातकों की लव मैरिज की अधिक संभावना रहती है।
इन जातकों को बहुत अच्छा जीवनसाथी मिलता है और यदि विवाह रेखा के पास त्रिशूल का निशान होता है। तो इसको अत्यंत शुभ माना जाता है। बताया जाता है कि ऐसे लोगों को बहुत प्यार करने वाला पार्टनर मिलता है। साथ ही ऐसे लोगों की शादी में किसी तरह के कोई समस्या नहीं आती है।
जानें कब होगी शादी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक विवाह रेखा हृदय रेखा के पास होती है। ऐसे में जातक की शादी कम उम्र में होने की संभावना रहती है। साथ ही इन जातकों की लव लाइफ में थोड़ी-बहुत परेशानियां होती हैं और प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव आने लगते हैं। वहीं अगर विवाह रेखा सबसे छोटी उंगली के बहुत करीब होती है, तो इसका अर्थ है कि जातक की शादी 30 या फिर 30 की उम्र के बाद होगी।
विवाह में रुकावट
जब हथेली में मौजूद विवाह रेखा को अन्य रेखा काटती है। तो ऐसे जातकों की शादी में रुकावटें आती हैं।
जानिए लव होगी या अरेंज मैरिज
हर कोई यह जानना चाहता है कि उसकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज। यदि जातक की विवाह रेखा पर वग्र का निशान होता है, तो ऐसे लोगों की लव मैरिज होने की अधिक संभावना होती है। वहीं अगर हथेली पर शुक्र पर्वत उभरा हो या एकदम साफ हो, तो यह भी लव मैरिज की ओर संकेत देता है।
कब होता है ब्रेकअप
यदि किसी जातक की विवाह रेखा कटी-फटी या फिर हल्की होती है, तो इसका मतलब होता है कि आपकी लव लाइफ में तमाम परेशानियां आएंगी। वहीं इस तरह की विवाह रेखा होने पर ब्रेकअप की भी अधिक संभावना होती है।