Neelkanth Temple: हरिद्वार के पास यहां पर भगवान शिव ने कंठ में धारण किया था विष, जानिए इस जगह के बारे में सब कुछ

By अनन्या मिश्रा | Oct 15, 2024

भगवान शिव का पूरा वर्ण गोरे रंग का बताया जाता है। जिसकी वजह से भगवान शंकर को 'कर्पूर गौरं करुणावतारं' कहते हैं। करूणावतार शिव का कंठ नीले रंग का है और भगवान शिव का कंठ विष पीने की वजह से नीला हुआ था। यही वजह है कि भगवान शिव-शंकर को नीलकंठ भी कहा जाता है।

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस स्थान पर भगवान शिव ने विष पिया था, वह जगह आज कहां और किस हाल में हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Panchmukhi Hanuman: घर में इस दिशा में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा लगाने से मिलेंगे शुभ फल, बनेंगे बिगड़े हुए काम

नीलकंठ मंदिर का महत्व

देवासुर संग्राम के बाद समुद्र मंथन हुआ था। लेकिन जब समुद्र मंथन से कालकूट नामक हलाहल विष निकला, तो न सिर्फ असुर बल्कि देवता हर कोई घबरा गया। सबका यह कहना था कि आखिर यह विष किसके पास जाएगा। तब भगवान शिव ने इस संसार के कल्याण के लिए कालकूट नामक हलाहल विष पीकर इसे अपने कंठ में धारण किया।


नीला है शिव का कंठ

विषपान करने की वजह से भगवान शिव का कंठ नीला पड़ गया है। बताया जाता है कि यहां पर 60 हजार साल तक भगवान शिव ने यहां समाधि वाली अवस्था में रहकर विष की उष्णता को शांत किया था। शिवशंभू जिस वटवृक्ष के नीचे समाधि लेकर बैठे थे, उस जगह पर भगवान शिव का स्वयंभू लिंग विराजमान है। आज भी इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर नीला निशान देखा जा सकता है।


मंदिर की नक्काशी

नीलकंठ मंदिर की नक्काशी बेहद खूबसूरत है। मनोहरी शिखर के तल पर समुद्र मंथन के नजारों को दिखाया गया है। वहीं मंदिर के गर्भगृह में एक बड़ी पेंटिंग में भगवान शंकर को विषपान करते हुए दिखाया गया है।


पार्वती जी का भी मंदिर

नीलकंठ मंदिर से कुछ दूरी पर पहाड़ी पर भगवान शिव की पत्नी मां पार्वती का मंदिर बना है। मंदिर के पास से मधुमति व पंकजा दो नदियां बहती हैं। शिवभक्त इन नदियों में स्नान आदि करने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।


ऐसे पहुंचे मंदिर

बता दें कि आप ट्रेन या बस से ऋषिकेष तक आराम से पहुंच सकते हैं। हवाई जहाज से भी देहरादून मौजूद एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट से ऋषिकेष की दूरी सिर्फ 18 किमी है।


ऋषिकेश से 4 किमी दूर रामझूला तक पहुंचने के लिए ऑटो से जा सकते हैं। फिर रामझूला पुल को पारकर स्वार्गश्रम से होते हुए 12 किमी दूर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया