Saree Desgins: शादी में नजर आएंगी सबसे अलग जब साड़ी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, स्टाइल करें सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ियां

By अनन्या मिश्रा | Dec 02, 2024

शादी जैसे किसी भी खास मौके के लिए महिलाएं अपने लुक से लेकर आउटफिट तक का चुनाव बड़ी सावधानी से करती हैं। शादी जैसे फंक्शन में पहनने के लिए आउटफिट में साड़ी भी शामिल है। शादी के मौके पर महिलाएं साड़ी पहनती हैं और साड़ी में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो आपको सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ी पहननी चाहिए। सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ी आप शादी जैसे खास फंक्शन में पहन सकती हैं और आप इस तरह की साड़ी पहनकर भीड़ में अलग नजर आएंगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।


सेक्विन वर्क जॉर्जेट साड़ी

बता दें कि आप शादी में सेक्विन वर्क वाली जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस साड़ी के साथ आप स्ट्रेप या फॉर हाफ स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इस साड़ी में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगी। मार्केट में 2,000 से 3,000 रुपए तक में इस तरह की साड़ी आसानी से मिल जाएंगी। इस साड़ी के साथ आप कुंदन या फिर मिरर वर्क डिजाइन वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Wedding Jewelry को डेलीवियर के साथ स्टाइल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स


सेक्विन वर्क शिफॉन साड़ी

अगर आप शादी में कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं, तो आपको सेक्विन वर्क शिफॉन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। न्यू लुक के साथ सेक्विन वर्क शिफॉन साड़ी आपके स्टाइलिश लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी और आप इसमें बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। आपको आसानी से यह साड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन में 2,000 से 4,000 रुपए के बीच में मिल जाएगी। इस तह की साड़ी के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी या फिर चोकर वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं।


सेक्विन वर्क नेट साड़ी

आप शादी में पहनने के लिए सेक्विन वर्क नेट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी नेट में है और इसमें फ्लोरल डिजाइन में सेक्विन वर्क किया है। यह आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस साड़ी के साथ आप झुमके पहन सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Targeting Minorities: हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भारत सख्त, MEA ने दे दिया अल्टीमेटम

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री! 4 दिसंबर को होगी घोषणा, शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra vs all: एक बार फिर करणवीर मेहरा बनाम बीबी का पूरा घर, एडिन रोज़ से हुए एक्टर की जमकर भिड़ंत

खाओ और खाने दो