बाल गंगाधर तिलक एक स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षक, जिन्होंने उठाई थी पूर्ण स्वराज की मांग

By निधि अविनाश | Jul 23, 2022

बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरि के चिक्कन नामक गांव के बीच हुआ था। तिलक के पिता का नाम गंगाधर रामचंद्र तिलक और वह एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे। केशव के नाम से जाने वाले तिलक का बचपन रत्नागिरि में ही व्यतीत हुआ। वह काफी बलवान और हर काम समय पर करने वालों में से थे। उनके परिश्रम के वजह से ही उनकी गिनती मेधावी छात्रों में की जाती थी। उन्होंने अपनी बीए और कानून की पढ़ाई बहुत अच्छे नबंरों के साथ पूरी की। एक स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षक के रूप में तिलक ने हमेशा से पूर्ण स्वराज का मुद्दा उठाया। तिलक चाहते थे कि देश को पूर्ण स्वतंत्रता और एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की आवश्यकता है। पक्के स्वराज और स्वशासन के प्रबल समर्थक रहे तिलक को खुद गांधी जी आधुनिक भारत का निर्माता मानते थे। तिलक को अपने विचारों के लिए एक कट्टरपंथी राष्ट्रवादी भी माना जाता था। आज यानि 23 जुलाई को देश उनकी 166वीं जयंती मना रहा है, तो आइये जान लेते है उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य:


1- केसरी और साप्ताहिक अखबारों की शुरूआत बाल गंगाधर तिलक द्वारा दो भाषाओं मे किया गया था। पहला अंग्रेजी और दूसरा मराठी। 

2- तिलक को अंग्रेज भारतीय अशांति का जनक मानते थे क्योंकि तिलक के विचार हमेशा से ही स्वतंत्रता संग्राम के प्रति पक्के थे। 

3- लाला लाजपत राय और बिपिन चंद्र पाल के अभिन्न अंग माने जाने थे बाल गंगाधर तिलक।

4- साल 1890 में तिलक ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की और वहीं से उनके स्वराज आंदोलन की शुरूआत हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: चंद्रशेखर आज़ाद एक ऐसा निडर क्रांतिकारी जिन्हें ब्रिटिश पुलिस कभी जिंदा नहीं पकड़ सकी

बाल गंगाधर तिलक द्वारा प्रेरणादायक विचार

1. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।


2. अगर भगवान को छुआछूत से ग्रसित किया जाता है, तो मैं उन्हें भगवान नहीं कहूंगा।


3. स्वदेशी और स्वदेशी हमारी पुकार हमेशा रहेगी और इससे हम शासक की इच्छा के बावजूद विकास करेंगे।


4. हमारा राष्ट्र उस वृक्ष की तरह है जिसका मूल तना स्वराज्य है और शाखाएं स्वदेशी हैं और बहिष्कार करती हैं।


5. जीवन एक ताश के खेल के बारे में है। सही कार्ड चुनना हमारे हाथ में नहीं है। लेकिन हाथ में ताश के पत्तों के साथ अच्छा खेलना हमारी सफलता को निर्धारित करता है।


6. समस्या संसाधनों या क्षमता की कमी नहीं है, बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है।


- निधि अविनाश

प्रमुख खबरें

Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ... छठ के मौके पर बोले CM Yogi

जैक स्मिथ की बर्खास्तगी, कैपिटल हिल हिंसा के प्रतिवादियों की रिहाई, क्या होगा ट्रंप के पहले दिन का एजेंडा?

CM Siddaramaiah ने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना