Lok Sabha Speaker ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में “कंबल बैंक” का उद्घाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में “कंबल बैंक” का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिरला ने जरूरतमंदों और गरीब लोगों को कंबल भी बांटे। “कंबल बैंक” का उद्घाटन करने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली में भीषण ठंड होने के कारण हमारा दायित्व है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हो।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत : केशव प्रसाद मौर्य

जरूरतमंद लोगों के लिए यह कंबल भीषण सर्दी से बचाव का साधन बनेंगे।” बिरला ने यह भी कहा कि सभी को अपने स्तर पर समाज की प्रगति और कल्याण के लिए प्रयास करना चाहिए। “कंबल बैंक” की शुरुआत गरीबों को मुफ्त कंबल मुहैया कराने वाली संस्था “आओ साथ चलें” ने की थी। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम