लोकसभा ने फर्नांडिस और छह दिवंगत पूर्व सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस और छह अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फर्नांडिस और छह अन्य पूर्व सदस्यों केयूर भूषण, बटेश्वर दत्त, वाई जी महाजन, जी आर सरोडे, जालारात कोंडला राव और भानु प्रकाश सिंह के निधन की सूचना दी और शोक प्रकट किया। इसके बाद सदस्यों ने कुछ क्षण मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं का हाल ही में निधन हुआ है।

इसे भी पढ़ें : संसद में बोले राजनाथ, देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रहीं ममता बनर्जी

फर्नांडिस के लंबे राजनीतिक जीवन का उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट श्रमिक संघवादी और समाजवादी थे। उन्होंने सादा जीवन और उच्च विचार के आदर्शों पर बल दिया। फर्नांडिस ने गरीबों और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के अधिकारों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से उठाया तथा अनवरत कार्य करने वाले व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे फर्नांडिस का का 88 साल की उम्र में गत 29 जनवरी को निधन हो गया।

प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व

अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं