Lok Sabha Elections 2024 | यह है उन सीटों की सूची जहां अब तक केवल मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं

By रेनू तिवारी | Apr 09, 2024

लोकसभा चुनाव बस कुछ ही दिन दूर हैं। चुनाव नतीजों को तय करने वाले प्रमुख कारकों में से एक अल्पसंख्यक वोट बैंक है। ऐसी स्थिति में जहां यह लगभग स्पष्ट है कि मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतेगा। इंडिया टीवी डिजिटल ने फॉरेंसिक विश्लेषण किया था और पाया है कि केवल छह ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां केवल मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इनमें पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद, असम का धुबरी, जम्मू-कश्मीर का बारामूला, श्रीनगर, केरल का मलप्पुरम और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप शामिल हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में 7 मई (चरण 3), धुबरी में 7 मई (चरण 3), बारामूला में 20 मई (चरण 5), श्रीनगर में 13 मई (चरण 4), मलप्पुरम क्रमशः 26 अप्रैल (चरण 2), 19 अप्रैल को लक्षद्वीप (चरण 1)  में मतदान होना है। 


मुर्शिदाबाद

2019 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) के अबू ताहिर खान ने चुनाव जीता। इसी तरह 2014 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम के बदरुद्दोज़ा खान, 2009, 2004 में कांग्रेस के अब्दुल मन्नान हुसैन, 1999 और 1998 में सीपीएम के मोइनुल हसन, 1996, 1991, 1989 में सीपीएम के मसूदल हुसैन सैयद। 1984, 1980 में सीपीएम, 1977 में बीएलडी के सैयद काजिम अली मिर्जा, 1971 में आईएनडी के चौधरी अबू तालेब ने जीत दर्ज की थी. 1957 में कांग्रेस के मुहम्मद खुदा बख्श और 1967, 1962 में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सैयद बदरुद्दुजा भी चुनाव जीते।

 

इसे भी पढ़ें: हिंगोली ने बढ़ाई महायुति की टेंशन, उम्मीदवारी बदलने के बावजूद बगावत जारी, शिंदे के सामने बड़ी चुनौती


धुबरी

2019, 2014 और 2009 में AIUDF के बदरुद्दीन अजमल ने चुनाव जीता. इसी तरह 2004 में कांग्रेस के अनवर हुसैन और 1998, 1999 में कांग्रेस के अब्दुल हामिद ने चुनाव जीता। 1996, 1991 में कांग्रेस के नुरुल इस्लाम और 1985 में आईएनडी के अब्दुल हामिद ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1977 में कांग्रेस से अहमद हुसैन और मोइनुल हक चौधरी क्रमश: जीते।


बारामूला

बारामूला जम्मू और कश्मीर में एक संसदीय क्षेत्र है। 2019 में जेकेएन मोहम्मद अकबर लोन, 2014 में जेकेपीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग, 2009 में जेकेएन के शरीफ उद दीन शरीकिन, 2004, 1999 में जेकेएन के अब्दुल रशीद शाहीन ने जीत हासिल की। 1998 में जेकेएन के प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज, 1996 में कांग्रेस के रसूल कर, 1989 और 1984 में जेकेएन के सैफ उद दीन सोज, 1980 में जेकेएन के ख्वाजा मुबारक शाह, 1977 में जेकेएन के अब्दुल अहद और 1971 में कांग्रेस के सैयद अहमद आगा ने क्रमश: चुनाव जीता था।

 

इसे भी पढ़ें: सांगली को लेकर आर-पार की नौबत के बाद उद्धव ने बाजी मार ही ली, भिवंडी शरद पवार के पास, महाराष्ट्र में क्यों बैकफुट पर आई कांग्रेस

 

मलप्पुरम

मलप्पुरम केरल का एक संसदीय क्षेत्र है. 2019 में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के पीके कुन्हालीकुट्टी और 2014 और 2009 में IUML के ई अहमद ने चुनाव जीता था.

 

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप लक्षद्वीप में एक संसदीय क्षेत्र है। 2019 के लोकसभा चुनाव में NCP के मोहम्मद फैजल, 2014 में NCP के मोहम्मद फैजल ने जीत हासिल की थी. इसी तरह 2009 में कांग्रेस के हमदुल्ला सईद और 2004 में जेडीयू के डॉ. पी पूकुनहिकोया ने जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस के पीएम सईद ने 1999, 1998, 1996, 1991, 1989 में चुनाव जीता था। 1984 में कांग्रेस के मोहम्मद सईद पद्ननाथ और 1980 और 1977 में कांग्रेस के मोहम्मद सईद पद्ननाथ ने जीत हासिल की थी।



प्रमुख खबरें

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार

दिल्ली के शाहदरा में घर में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो बच्चों को बचाया गया

Prabhasakshi NewsRoom: Pannun की हत्या की साजिश मामले में US ने लिया Ex-RAW Official Vikash Yadav का नाम