Lok Sabha Election: Karnataka में PM Modi की हुंकार, 4 जून को 400 पार, कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार

By अंकित सिंह | Mar 18, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के शुरूआत में मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि 4 जून को 400 पार। उन्होंने कहा कि इस मिशन में कर्नाटक के मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी है। हम 400 सीटों की बात क्यों कर रहे हैं? विकसित भारत और विकसित कर्नाटक के लिए 400 पार जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान अपार ऊर्जा से भरा हुआ लगता है, ऐसा आपका उत्साह रहा है! प्यार, खुशी और आशीर्वाद का यह माहौल कर्नाटक में भाजपा के प्रति मजबूत समर्थन का प्रमाण है। निश्चित ही यह दृश्य भ्रष्ट इंडिया गठबंधन की नींद 'चुरा लेगा'।

 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Loksabha Elections में CAA किसको लाभ पहुँचाएगा, INDI Alliance का भविष्य क्या है


मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए... 400 पार। विकसित कर्नाटक के लिए... 400 पार। गरीबी कम करने के लिए... 400 पार। आतंक पर प्रहार करने के लिए... 400 पार। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए... 400 पार। किसानों की समृद्धि के लिए... 400 पार। युवाओं को नए अवसर के लिए... 400 पार। अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। कांग्रेस का पहला हथकंडा है - झूठ बोलो! बड़े-बड़े झूठ बोलो! कांग्रेस की दूसरा हथकंडा है - अपने झूठ को ढकने के लिए, नए झूठ बोलो। कांग्रेस का तीसरा हथकंडा है - जब पकड़े जाओ, तो अपनी करतूतों का ठीकरा दूसरों के सर फोड़ दो।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मंशा कभी काम की नहीं होती। कांग्रेस का केवल एक ही इरादा होता है- लोगों को लूटना, अपनी जेबें भरना। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि आप कर्नाटक की प्रत्येक सीट से मोदी के 'विकास राजदूत' को चुनें। सुनिश्चित करें कि आप उन 'विकास दूतों' को दिल्ली भेजें। मैं आपसे कर्नाटक की सभी 28 सीटें भाजपा-एनडीए को देने का आग्रह करता हूं। मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है। लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है।


 

इसे भी पढ़ें: Electoral Bonds को लेकर कांग्रेस ने फिर साधा सरकार पर निशाना, जयराम रमेश बोले- प्रधानमंत्री हफ़्ता वसूली योजना


विपक्ष पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि कल मुंबई में इंडी अलायंस की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है। अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है। उन्होंने कहा कि मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैंने अपने समय का पल-पल और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं, देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए देश की नारीशक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता