क्वेटा। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में बाइक सवार बंदूकधारियों ने एक मस्जिद के बाहर एक स्थानीय यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी जरीफ खान के मुताबिक, बलूचिस्तान के पशीन गांव की एक मस्जिद में सोमवार को शाम की नमाज़ अदा करके बाहर निकले अल्लाहदाद तरीन को हमलावरों ने गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। व्यापारी संघ ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि घटना के विरोध में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को दुकानें और बाजार बंद रहेंगे। हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी भी संगठन ने नहीं ली है। तरीन बलूचिस्तान में व्यापारियों और दुकानों मालिकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए संघर्ष करने के लिए जाने जाते हैं।