नव वत्सा का शुभ आगमन, PM मोदी के घर आया नन्हा मेहमान! दीपज्योति रखा नाम, देखें वीडियो

By अभिनय आकाश | Sep 14, 2024

प्रधानमंत्री मोदी के घर एक खास मेहमान आया जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें वो पीएम हाउस में गाय के बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो खुद पीएम ने साझा किया है। पीएम मोदी बड़े प्यार से गाय को दुलार रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया कि इस नव वत्सा का नाम उन्होंने द्वीप ज्योति रखा है। पहले भी प्रधानमंत्री आवास से पीएम मोदी की गाय के साथ वीडियो और तस्वीरें सामने आते रहे हैं। लेकिन इस गाय के बच्चे के साथ पीएम मोदी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा सरकार ने अगले पांच वर्ष में 200 गौशालाएं स्थापित करने का लक्ष्य रखा

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: गौरक्षक बिट्टू बजरंगी चुनावी मैदान में उतरे, फरीदाबाद से नामांकन दाखिल किया

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने आवास पर पुंगनूर गायों को खाना खिलाते नजर आ रहे थे। पुंगनूर नस्ल दक्षिण भारत के राज्यों विशेषकर आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में पाए जाते हैं। यह नस्ल दुनिया की सबसे छोटी कूबड़ वाली मवेशियों की नस्लों में से एक है। इस नस्ल की पहचान इसके कंधे में चरबीदार कूबड़, लटके हुए कान और गलकम्बल से होती है।

प्रमुख खबरें

UP की 7 सीटों पर जीत के बाद BJP में जश्न, CM योगी बोले- अगली बार करहल में खिलेगा कमल

शिंदे ने किसी भी तरह के विवाद से किया इनकार, कहा- सीएम फेस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया

मैंने अपने पिता को निराश किया, चुनाव में पिछड़ने के बाद छलका बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का दर्द

लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए...महाराष्ट्र में जीत के बाद छलका अजित पवार का दर्द, चाचा शरद को भी दिया जवाब