आईपीएल में कौन खिलाड़ी कितने में बिका, यह रही सूची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2017

बेंगलुरू। आईपीएल नीलामी में बिके खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

 

खिलाड़ी-टीम-कीमत (रूपये में)

 

इयोन मोर्गन-किंग्स इलेवन पंजाब-दो करोड़ 

पवन नेगी-रायल चैलेंजर्स बेंगलूर-एक करोड़

एंजेलो मैथ्यूज-दिल्ली डेयरडेविल्स-दो करोड़

बेन स्टोक्स-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-14 करोड़ 50 लाख

कोरी एंडरसन-दिल्ली डेयरडेविल्स-एक करोड़ 

निकोलस पूरण-मुंबई इंडियन्स-30 लाख 

कागिसो रबादा-दिल्ली डेयरडेविल्स-पांच करोड़

ट्रेंट बोल्ट-कोलकाता नाइट राइडर्स-पांच करोड़

टाइमल मिल्स-रायल चैलेंजर्स बेंगलूर-12 करोड़ रूपये

पैट कमिंस-दिल्ली डेयरडेविल्स-चार करोड़ 50 लाख रूपये

मिशेल जानसन-मुंबई इंडियन्स-दो करोड़ रूपये

अंकित बावने-दिल्ली डेयरडेविल्स-10 लाख रूपये

तन्मय अग्रवाल-सनराइजर्स हैदराबाद-10 लाख रूपये

मोहम्मद नबी-सनराइजर्स हैदराबाद-30 लाख रूपये

के गौतम-मुंबई इंडियन्स-दो करोड़ रूपये

राहुल तेवतिया-किंग्स इलेवन पंजाब-25 लाख रूपये 

आदित्य तारे-दिल्ली डेयरडेविल्स-25 लाख रूपये

एकलव्य द्विवेदी-सनराइजर्स हैदराबाद-75 लाख रूपये

अनिकेत चौधरी-रायल चैलेंजर्स बेंगलूर-दो करोड़ रूपये 

टी नटराजन-किंग्स इलेवन पंजाब-तीन करोड़ रूपये

नाथू सिंह-गुजरात लायंस-50 लाख रूपये 

बासिल थंपी-गुजरात लायंस-85 लाख रूपये

एम अश्विन-दिल्ली डेयरडेविल्स-एक करोड़ रूपये

तेजस बरोका-गुजरात लायंस-10 लाख रूपये

राशिद खान-सनराइजर्स हैदराबाद-चार करोड़ रूपये

प्रवीण तांबे-सनराइजर्स हैदराबाद-10 लाख रूपये

क्रिस वोक्स-कोलकाता नाइट राडर्स-चार करोड़ 20 लाख रूपये

कर्ण शर्मा-मुंबई इंडियन्स-तीन करोड़ 20 लाख रूपये 

रिषि धवन-कोलकाता नाइट राइडर्स-55 लाख रूपये

मैट हेनरी-किंग्स इलेवन पंजाब-50 लाख रूपये

जयदेव उनादकट-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-30 लाख रूपये

वरूण आरोन-किंग्स इलेवन पंजाब-दो करोड़ 80 लाख रूपये

मनप्रीत गोनी-गुजरात लायंस-60 लाख रूपये

मार्टिन गुप्टिल-किंग्स इलेवन पंजाब-50 लाख रूपये

जेसन राय-गुजरात लायंस-एक करोड़ रूपये

सौरभ तिवारी-मुंबई इंडियन्स-30 लाख रूपये

क्रिस जोर्डन-सनराइजर्स हैदराबाद-50 लाख रूपये 

नाथन कोल्टर नाइल-कोलकाता नाइट राइडर्स-तीन करोड़ 50 लाख रूपये

प्रवीण दूबे-रायल चैलेंजर्स बेंगलूर-10 लाख रूपये

नवदीप सैनी-दिल्ली डेयरडेविल्स-10 लाख रूपये 

बेन लाघलिन-सनइराजर्स हैदराबाद-30 लाख रूपये

बिली स्टेनलेक-रायल चैलेंजर्स बेंगलूर-30 लाख रूपये

मोहम्मद सिराज-सनराइजर्स हैदराबाद-दो करोड़ 60 लाख रूपये 

राहुल चाहर-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-10 लाख रूपये

सौरभ कुमार-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-10 लाख रूपये

असेला गुणरत्ने-मुंबई इंडियन्स-30 लाख रूपये

डेनियल क्रिस्टियन-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-एक करोड़ रूपये

रोवमैन पावेल-कोलकाता नाइट राइडर्स-30 लाख रूपये

डेरेन सैमी-किंग्स इलेवन पंजाब-30 लाख रूपये 

मुनाफ पटेल-गुजरात लायंस-30 लाख रूपये 

रिंकू सिंह-किंग्स इलेवन पंजाब-10 लाख रूपये 

शशांक सिंह-दिल्ली डेयरडेविल्स-10 लाख रूपये

मिलिंद टंडन-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-10 लाख रूपये

कुलवंत खेजरोलिया-मुंबई इंडियन्स-10 लाख रूपये

चिराग सुरी-गुजरात लायंस-10 लाख रूपये

आर संजय यादव-कोलकाता नाइट राइडर्स-10 लाख रूपये

शैली शौर्य-गुजरात लायंस-10 लाख रूपये

शुभम अग्रवाल-गुजरात लायंस-10 लाख रूपये

इशांक जग्गी-कोलकाता नाइटराइडर्स-10 लाख रूपये

राहुल त्रिपाठी-राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स-10 लाख रूपये

प्रथम सिंह-गुजरात लायंस-10 लाख रूपये

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज