वोटरों को साधने के लिए बांटने लगे शराब, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रही है आरोप

By Suyash Bhatt | Oct 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है। लेकिन अब शराब बाटने का हल्ला शुरू हो गया। बागली विधानसभा छेत्र में शराब बांटने का मामला सामने आया है। शराब से भरी गाड़ी पकड़े जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री पर शराब बांटने के आरोप लगाया हैं। बीजेपी नेताओं ने आरोपों को गलत बताया है।

इसे भी पढ़ें:खाद न मिलने से महिला ने सरकारी वेयरहाउस में की फांसी लगाने की कोशिश 

आपको बता दें कि बागली विधानसभा में शराब से भरी गाड़ी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने पकड़ा। शराब की गाड़ी के साथ बीजेपी जिला महामंत्री और मंडल अध्यक्ष मौजूद थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांट रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के नेता ने कहा है कि बीजेपी धनबल का उपयोग कर रही है। गुरुवार को चापड़ा में शराब से भरा ट्रक पकड़ाया है। बीजेपी के लोग खुलेआम उसे छुड़ाने के हर संभव कोशिश कर रहे है। लोगों को शराब और नोट बांटकर वोट हथियाने का काम बीजेपी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी सांसद पर भड़की कांग्रेस की प्रत्याशी, प्रचार थमने के बाद जनपद सदस्य के घर पर हुई नोक-झोक 

इसे लेकर बीजेपी के नेता ने कहा है कि कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है। हम तो मौके पर बाद में गए थे। पहले कांग्रेस वाले शराब बाट रहे थे। औरआरोप हम पर लगा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स