लियोनेल मेसी के घर से लाखों रूपये के गहने और नगदी हुई चोरी, कमरे की छत तोड़कर दिया घटना को अंजाम

By Saheen khan | Oct 02, 2021

नयी दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के घर से लाखों रूपये का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त मेसी अपने क्लब के लिए पीएसजी चैम्पियन लीग खेल रहे थे। PSG चैम्पियन लीग के समय उनका परिवार, पत्नी और तीन बच्चे भी उनके साथ पेरिस में ही थे। इसी दौरान चौरों ने उनके घर में वारदात को अंजाम दिया।रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने कमरे छत तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और तकरीबन 30 लाख रुपये के गहने और कमरे में मौजूद कैश अपने साथ ले गए। घटना के समय फुटबॉलर मेसी  अपने परिवार के साथ पेरिस में थे जहां वो अपने क्लब की ओर से खेले जाने वाले पीएसजी चैम्पियन लीग में भाग ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sports Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

दरअसल जिस होटल में मेसी का सामान चोरी हुआ है वहां उन्होंने चार कमरे लिए हुए थे। जिसका किराया 17 लाख रुपये है। जानकारी के मुताबिक कमरे के ऊपर वाले फ्लोर में किसी कमरे की बालकनी खुली हुई थी यहीं से चोरों ने होटल में प्रवेश किया और कमरे की छत तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। अनके कमरे से चोरी हुए गहनों की कीमत 29.64 लाख और नगदी की कीमत 11.11 रुपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय और अमीर खिलाड़ियों में से एक मेसी के पास अभी खुद का घर नहीं है कुछ समय पहले ही अपने पुराने क्लब बार्सिलोना को छोड़कर में PSG क्लब शामिल हुए हैं इसलिए वे अभी तक खुद के घर में शिफ्ट नहीं हो पाएं हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस और होटल की ओर से आये बयान में कहा गया है कि मामले की जांच हो रही है। आपको बता दें कि इस होटल में मेसी और उनके परिवार के आने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अपनी टीम को जिता कर लौटने बाद क्रैश बैरियर भी लगाए गए थे। फिलहाल खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि मेसी ने एक घर के लिए लीज़ साइन की है और वे परिवार के साथ जल्द ही उस घर में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं।


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा