लाइक घोटालाः आरोपी का अदालत में बनाया वीडियो, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

नोएडा। सोशल ट्रेड के जरिये सात लाख लोगों से 37 अरब के घोटाले करने वाले तीन लोगों का न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने के आरोप में अदालत के मोहर्रिर कांस्टेबल परवीन ने थाना सूरजपुर में गुलाब चौरसिया नामक व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि आठ फरवरी को अनुभव मित्तल, श्रीधर व महेश दास अदालत में पेशी पर आये थे। इसी दौरान गुलाब चौरसिया नामक व्यक्ति ने तीनों का गैर कानूनी तरीके से वीडियो बनाया तथा उसने उक्त वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि सेक्टर-63 में स्थित एवलेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल व उसके साथियों श्रीधर व महेश दास पर सोशल ट्रेड के जरिये करीब 3700 करोड़ रूपए ठगने का आरोप हैं।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज