ममता बनर्जी की तरह हम भी सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर सकते थे, कश्मीर में भी सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच?

By अभिनय आकाश | Mar 11, 2024

जम्मू-कश्मीर में इंडिया गुट में संभावित दरार देखी गई, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बहस हो गई। । उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी कठोर नहीं है और उन सीटों का बलिदान नहीं कर सकती, जो उसने पिछले चुनावों में जीती थीं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो पीडीपी को जम्मू की सीटें दे सकती है। हम अपनी सीटों का त्याग नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा निर्वाचन आयोग का दल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हम अड़े होते तो ममता बनर्जी की तरह सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करते हैं। हम 50% सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रहे। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की जीती हुई सीट भी कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी। हम कांग्रेस के साथ 3 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 | INDIA Bloc को जम्मू-कश्मीर में झटका? Omar Abdullah ने पीडीपी के साथ सीट शेयरिंग डील को खारिज कर दिया

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस ने एकला चलो रे का नारा देते हुए लोकसभा के लिए सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। ममता बनर्जी की पार्टी ने सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी। ममता के इस कदम से कांग्रेस को झटका लगता हुआ नजर आ रहा है तो बीजेपी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। 

जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे निर्वाचन आयोग के अधिकारी

निर्वाचन आयोग के अधिकारी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 12 और 13 मार्च को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के दौरे के दौरान उनके विभिन्न हितधारकों से मिलने की संभावना है जिनमें राजनीतिक दलों, प्रशासन और पुलिस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करने के मद्देनजर शनिवार को प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक की।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला