दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

दिल्लीवासियों की बुधवार की सुबह की शुरुआत गर्म मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से करीब तीन डिग्री अधिक, 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम कार्यालय ने बुधवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है जिससे पारा गिरने तथा गर्मी कुछ कम होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।

आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 84 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान बढ़कर बाद में 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।

प्रमुख खबरें

ADB ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत पर कायम रखा

AAP को लगा बड़ा झटका, काउंसलर सरिता फोगाट और प्रीति BJP में शामिल, कल होनी है स्थायी समिति की बैठक

Vande Bharat sleeper: भारतीय रेलवे की 200 नई ट्रेनों की डिलीवरी में देरी की संभावना

दिल्ली रणजी संभावित खिलाड़ी: कोहली और पंत को 84 सदस्यीय सूची में जगह मिली