By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2021
जम्मू-कश्मीर में अब तक लक्षित आबादी के 63 प्रतिशत हिस्से का टीकाकरण हो चुका है जो देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहीं अधिक है व टीकाकरण के मामले में क्षेत्र में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर है।’’ वीडियो संदेश के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि जांच और टीकाकरण इस महामारी से लड़ने के दो मंत्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से जांच और टीकाकरण अभियान में सक्रिय हिस्सेदारी करने का अनुरोध करता हूं ताकि इस प्राणघातक वायरस के प्रसार को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा सके।’’ उप राज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन के लिए प्रार्थना की और लोगों से आह्वान किया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का उसकी भावना के तहत अनुपालन करें और अपना टीकाकरण कराएं।