Cough syrup से बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की दवा कंपनी का लाइसेंस रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

नोएडा। भारत में निर्मित कफ सीरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दवा कंपनी से 36 नमूने चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। अधिकारियों ने बताया 22 नमूने जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरे।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

उन्होंने कहा कि कफ सीरप के कई नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकाल और एथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा अधिक पाई गई। गौतम बुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने कंपनी का लाइसेंस रद्द होने की जानकारी दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल नोएडा) अमित प्रताप सिंह ने बताया कि दवा कंपनी के निदेशकों में शामिल जया जैन और सचिन जैन की तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

Baahubali 2 को पछाड़कर भारत की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनीं अल्लू अर्जुन की Pushpa 2

कुंभ में देने के लिए हजारों करोड़ है लेकिन... गंगासागर मेला को लेकर केंद्र सरकार पर बरसीं ममता बनर्जी

Paatal Lok Season 2 Trailer | अंधेरे और मुक्ति की रोमांचक कहानी लेकर आ रहे हैं जयदीप अहलावत, पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज | Watch Video

Captain Devi Sharan: IC 814 विमान के पायलट 40 साल की सेवा के बाद रिटायर, शेयर किया कंधार अपहरण का अनुभव