By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2021
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिक संख्या में युवाओं के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट एकता, अनुशासन, संस्कृति एवं विरासत के ब्रांड एम्बेसडर हैं। सिन्हा ने यह बात दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेश में शामिल जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के एनसीसी कैडेट की टुकड़ी के सदस्यों से संवाद के दौरान कही।
उप राज्यपाल ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने पर इन कैडेट को बधाई दी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एनसीसी जैसे संगठनों से जुड़ने का आह्वान किया जो अनुशासन, एकता और सौहार्द्र की भावना जगाते हैं।
यहां जारी बयान में सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के एनसीसी निदेशालय एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अधिक युवाओं विशेषकर ग्रामीण इलाके के युवाओं को एनसीसी गतिविधियों में शामिल करने पर जोर दिया। बयान के मुताबिक दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल कई कैडेट ने अपने अनुभवों को उपराज्यपाल के साथ साझा किया।