शिक्षक दिवस पर बोले नायडू, महामारी में भी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत शिक्षकों को दें धन्यवाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2020

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन शिक्षकों को धन्यवाद देने का है, जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों का अभिनन्दन! आज हम सब मिलकर, देश के उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दें जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा से ज्ञान और शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके समर्पण, साहस और उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करें।’’ नायडू ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वह सुप्रसिद्ध शिक्षक, विचारक, विद्वान, राजनेता और लेखक थे। उनका जीवन, काम और विरासत प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।’’ गौरतलब है कि हर साल पांच सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनायी जाती है।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए