चलो प्यार की खिचड़ी बनाएँ (व्यंग्य)

By डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’ | Aug 29, 2023

सबसे पहले मैसेंजर, इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर जाकर गोरी-गोरी, चिकनी-चिकनी लड़कियों की तलाश करें। उनकी पोस्टों पर लाइक, कमेंट, शेयर की झड़ी लगा दें। फिर धीरे से उनके चैट बॉक्स में घुसपैठ करें। इसके बाद प्यार की खिचड़ी बनाने की निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें- 

इसे भी पढ़ें: बुद्ध का जाना और आना (व्यंग्य)

- आप सबसे पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में चैट करते समय हेलो कहें। दूसरी ओर हाय का मैसेज आएगा। 

- फिर कहें- आप बहुत अच्छी हैं। 

- उसके बाद कहें- आपकी मुस्कान बहुत सुंदर है। 

- और लंबी फेंके- अब तक आपको बीसियों लड़कों ने प्रपोज किया होगा। (उसकी ओर से शर्माने वाले एमोजी के साथ नहीं वाला संदेश अवश्य आएगा।)

- समझिए कि चुनाव सर पर है और कहें- मैं बहुत दिनों से तुम जैसी सुंदर, सुशील, संस्कारी लड़की की तलाश कर प्रपोज करना चाहता था। तुम भगवान की तरह प्रकट हो गई। यह मेरे पूर्व जन्मों का पुण्य है। 

- फिर एक बड़ा सा जाल फेंककर फंसाते हुए कहिए- देखिए न मैं भी कितना पागल हूँ। मैंने रिक्वेस्ट भेजी कि नहीं आपने एक्सेप्ट कर ली। मुझे विश्वास ही नहीं होता कि मैं आपकी मित्रता सूची में हूँ। 

- वह हम्म वाला संदेश भेजेगी और तुम कहना- तुम जैसी सुंदर लड़की को कौन खोना चाहेगा। 

- जब दिल की धड़कन बढ़ने लगे तब सहमे हुए हाथों से टाइप कर देना- यदि तुम चाहो तो हम आगे बात बढ़ा सकते हैं। मिलकर जिंदगी को हसीन बना सकते हैं। प्यार में पड़कर निब्बा-निब्बी खेल सकते हैं। एक-दूसरे के लिए बेबी और बाबू बन सकते हैं।

- और अंत में अचूक बाण फेंकते हुए कहना- तुम बुरा न मानो तो क्या अपना नंबर दे सकती हो।

  

इस तरह आपके प्यार की खिचड़ी बनकर तैयार हो जाएगी।  


- डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’,

(हिंदी अकादमी, मुंबई से सम्मानित नवयुवा व्यंग्यकार)

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर