स्कूल परिसर में तेंदुआ घुसा, शिक्षकों-कर्मचारियों ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2024

बिजनौर जिले में हल्दौर थानाक्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को उस समय खुद को एक कमरे में बंद करके अपनी जान बचाई, जब एक तेंदुआ स्कूल परिसर में घुस आया।

इस थानाक्षेत्र के इस्सोपुर प्राथमिक विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सीमा राजपूत ने बताया किशुक्रवार सुबह बारिश के कारण बच्चों की छुट्टी थी, लेकिन जब शिक्षक आए तो उन्हें तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी।

राजपूत के अनुसार दहाड़ सुनते ही सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने अपने पंजों से मारकर दरवाजा खोलने की कोशिश की। मुख्य शिक्षिका का कहना है कि स्कूल की रसोइया से जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वन विभाग से बात कर छात्रों और स्कूल के कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

कश्मीर में चुनाव के वक्त पाकिस्तान से बंद का आह्वान होता था, जितेंद्र सिंह ने कहा- कांग्रेस-एनसी का अलगाववादियों संघ पुराना गठजोड़

Anupamaa | Madalsa Sharma ने Rupali Ganguly के साथ अनबन की अफवाहों को किया खारिज, शो छोड़ने की बता दी असली वजह

Aakash Layoffs: एडटेक फर्म ने करीब 100 कर्मचारियों को निकाला

हम दिल और दिल्ली की दूरी मिटा रहे... Katra में बोले PM Modi, ये चुनाव जम्मू कश्मीर को और बुलंद बनाने के लिए है