लेनोवो के8 नोट पेश, शुरूआती कीमत 12,999 रुपए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2017

चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन के8 नोट भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 18 अगस्त से अमेजन डाट इन पर उपलब्ध होगा। कंपनी इसके दो संस्करण 3जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी (कीमत 12,999 रुपये) व 4जीबी रैम तथा 64 जीबी मैमोरी (कीमत 13999 रुपये) पेश कर रही है।

लेनोवो इंडिया एमबीजी के कंट्री प्रमुख सुधीन माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि के सीरिज लेनोवो इंडिया के मोबाइल बिजनेस ग्रुप एमबीपी के सबसे अधिक बिकने वाले फोन हैं। भारत में एमबीजी द्वारा बेचे जाने वाले फोनों का लगभग एक तिहाई हिस्सा इन फोनों का है। उन्होंने कहा कि के8 नोट को वैश्विक पेशकश से पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है जो कि इस बाजार की महत्ता को रेखांकित करता है। के 8 नोट में 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 13एमपी व पांच एमपी कैमरा तथा 4000 एमएएच की बैटरी है।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स