By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020
मुंबई। मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप को बृहस्पतिवार को यहां एक कब्रिस्तान में परिवार के सदस्यों और नजदीकी मित्रों की मौजूदगी में सुपुर्दे-खाक कर दिया गया। फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। 81 वर्षीय जगदीप का बुधवार रात में मुंबई उपनगरीय क्षेत्र स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। उन्होंने शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म ‘‘शोले’’ के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं। जगदीप ने ‘‘खिलौना’’, ‘‘ब्रह्मचारी’’, पुराना मंदिर , ‘‘अंदाज अपना अपना’’,‘‘फूल और कांटे’’ आदि फिल्मों में यादगार किरदार निभाया।