Savarkar Defamation Case | सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी, 2 दिसंबर को पुणे कोर्ट में पेश होने का समन

By रेनू तिवारी | Nov 19, 2024

पुणे में संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों (एमपी/एमएलए) के लिए एक विशेष अदालत ने एक आदेश पारित किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को कथित रूप से बदनाम करने के उनके खिलाफ मामले के संबंध में 2 दिसंबर, 2024 को व्यक्तिगत रूप से पेश होना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: 'क्या दिल्ली को भारत की राजधानी बने रहना चाहिए', बिगड़ते प्रदूषण पर शशि थरूर ने कर दी फिर से विवादित टिप्पणी?

राहुल गांधी को 2 दिसंबर को पुणे कोर्ट में पेश होने का समन

पुणे की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदुत्व के प्रतीक वीडी सावरकर के पोते द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत के संबंध में 2 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया। सत्यकी सावरकर ने पुणे की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने भाषण में कहा था कि सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें (सावरकर को) खुशी हुई थी। याचिका के अनुसार, सावरकर ने ऐसा कहीं नहीं लिखा है। अदालत ने पुलिस को आरोपों की जांच करने और रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था। विश्रामबाग पुलिस स्टेशन ने जांच की थी और कहा था कि शिकायत में प्रथम दृष्टया सच्चाई है।


4 अक्टूबर को संयुक्त सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमोल शिंदे की अध्यक्षता वाली एमपी/एमएलए के लिए विशेष अदालत ने गांधी को 23 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया। हालांकि, गांधी पेश नहीं हुए क्योंकि उन्हें बताया गया कि उन्हें समन नहीं मिला है। याचिकाकर्ता सत्यकी सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि उन्होंने सोमवार को अदालत से गांधी को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी करने की प्रार्थना की। 

 

इसे भी पढ़ें: ISRO ने Elon Musk की SpaceX के साथ सहयोग क्यों किया? सैटेलाइट GSAT-N2 को किया सफलतापूर्वक किया गया लॉन्च


कोल्हटकर ने कहा कि गांधी की ओर से वकील मिलिंद पवार ने अदालत से संपर्क किया और कहा कि कांग्रेस नेता अगली तारीख पर अदालत में पेश होंगे। हालांकि, हमने जाधव द्वारा गांधी का प्रतिनिधित्व करने पर आपत्ति जताई क्योंकि अदालत में कोई 'वकालतनामा या पर्सिस' पेश नहीं किया गया था। वकील जाधव ने अदालत से कहा कि गांधी किसी भी परिस्थिति में अदालत में पेश होंगे। इस पर अदालत ने गांधी को 2 दिसंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा।

प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी ने छुए ग्रैंडमास्टर कार्लसन के पैर, Magnus Carlsen ने दी दिल जीतने वाली प्रतिक्रिया- Video

Manipur violence: NPP के 27 विधायकों की मीटिंग, 7 दिन में कुकी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव पास

भाजपाई हुए कैलाश गहलोत, केजरीवाल के लिए बहुमत पाना होगा मुश्किल

मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रेप से जुड़े केस में दी अग्रिम ज़मानत