केरल के विपक्ष के नेता ने आयोग को उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने उच्च न्यायालय के निर्वाचन आयोग को दिए इन निर्देशों का सोमवार को स्वागत किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्येक मतदाता केवल एक ही वोट डाले। चेन्निथला ने कहा कि अदालत ने टिप्पणी की है कि चुनाव में फर्जी और ऐसे मतदाताओं को रोकने के अनुरोध वाली उनकी उनकी अर्जी गंभीर है जिनका नाम मतदाता सूची में कई बार दर्ज है।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के होली मिलन समारोह में भड़के बाबुल सुप्रियो, बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा

विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा कि वे उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्वागत करते हैं जिनमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऐसे मतदाता केवल एक बार ही मतदान करें जिनका नाम मतदाता में सूची कई बार दर्ज है। चेन्निथला ने दावा किया कि मतदाता सूची में जिस हद तक धोखाधड़ी की गई है, वह हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कई मृत लोगों के नाम शामिल हैं और डाक मत पत्रों की सूची में भी मृत लोगों के नाम शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...