माइकल क्लार्क पर बरसे VVS लक्ष्मण, कहा-अच्छा व्यवहार IPL में चुने जाने की गारंटी नहीं देती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

मुंबई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने माइकल क्लार्क की हाल में की गयी टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छे व्यवहार का मतलब यह नहीं है कि उस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में स्थान मिल जायेगा। क्लार्क ने हाल में कहा था कि ऐसा भी समय आया था जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने आईपीएल अनुबंधों को बचाने के लिये कोहली और उनके साथियों के खिलाफ छींटाकशी करते हुए डरते थे। लक्ष्मण आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं, उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘अगर आप किसी से अच्छा व्यवहार करते हो तो, इसका मतलब यह नहीं कि आपको आईपीएल में जगह मिल जायेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी फ्रेंचाइजी खिलाड़ी की काबिलियत देखेगी जो उनकी टीम के लिये फायदेमंद हो जिससे उन्हें मैच या टूर्नामेंट जीतने के नतीजे मिलें। ऐसे ही खिलाड़ियों को आईपीएल अनुबंध मिलता है। इसलिये किसी से अच्छा व्यवहार आपको आईपीएल में जगह नहीं दिला सकता। ’’

इसे भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून बनवाना चाहता है PCB

भारत की ओर से 134 टेस्ट खेल चुके लक्ष्मण ने कहा कि नीलामी के दौरान जब वह खिलाड़ियों को चुनते हैं तो उस समय ऐसे क्रिकेटर को देखा जाता है जो अपने देश के लिये काफी अच्छा खेल रहा हो। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप किसी खिलाड़ी के साथ अच्छी तरह घुल मिल रहे हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल अनुबंध मिल जायेगा। मेंटोर होने के नाते जब मैं नीलामी के दौरान बैठता हूं तो हम ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुनते हैं जिन्होंने अपने देश के लिये बेहतरीन खेल दिखाया हो जिससे फ्रेंचाइजी मजबूत हो सके।

प्रमुख खबरें

विंटर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए राजस्थान के इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट

Famous Hill Station: कश्मीर को भी टक्कर देती हैं भारत की ये शानदार जगहें, एक बार आप भी करें एक्सप्लोर

एनकांउटर के बाद पकड़े गये लूट के आरोपी की इलाज में लापरवाही के चलते मौत