अमेरिका में वकीलों ने कहा: जांचकर्ताओं ने व्हिसब्लोअर की बहाली की सिफारिश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2020

वॉशिंगटन। एक सरकारी व्हिसलब्लोअर को कोविड-19 उपचार के लिए एक अप्रमाणित दवा के व्यापक इस्तेमाल के खिलाफ बोलने पर दंडित किए जाने के बारे में संघीय जांचकर्ताओं ने ‘‘उचित आधार’’ पाए हैं। इस दवा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 का समाधान करार दिया था। डॉ. रिक ब्राइट बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रमुख थे जो संक्रामक रोगों और जैव आतंकवाद जैसे मुद्दों को देखती है। उन्हें पिछले महीने बिना चेतावनी के स्थानांतरित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कोरोना वायरस, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विश्व के नेताओं से की बात

उनके अधिवक्ताओं डेब्रा कात्ज और लिसा बैंक्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि विशेष अधिवक्ता कार्यालय (ओएससी) के जांचकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने डॉ. ब्राइट को उनके पद से हटाकर व्हिसलब्लोअर रक्षा कानून का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्होंने अमेरिकी जनता के हितों में ही खुलासा किया था। वकीलों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने आग्रह किया है कि जब तक वे अपनी जांच पूरी करें तब तक ब्राइट को 45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से बहाल कर दिया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ