लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ ने मेल भेज कर दी सलमान खान को धमकी, शिकायत दर्ज, टाइट हुई भाईजान की सुरक्षा

By रेनू तिवारी | Mar 20, 2023

मुंबई: बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने अभिनेता सलमान खान को एक ताजा ईमेल धमकी के बाद कहा, "साइबर टीम धमकी भरे मेल भेजने वाले व्यक्ति को ट्रैक करने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते और सर्वर का विवरण एकत्र कर रही है। " सलमान के पीए ने कोई विवरण देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि ईमेल की धमकी का जून 2022 में अभिनेता को मिली पहले की धमकी से कोई लेना-देना नहीं है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उनके दफ्तर में एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ‘‘गैंगस्टर’’ लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है, “ गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है।” अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई और बरार के अलावा, शनिवार को दर्ज प्राथमिकी में रोहित का भी नाम है। बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई और गोल्डी बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है। यह शिकायत प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस को दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या रजनीकांत की शादी के गहने हुए चोरी, पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत, इन लोगों पर जताया शक

पुलिस के मुताबिक, गुंजलकर, खान के बांद्रा स्थित घर अक्सर आता-जाता है और वह कलाकारों से जुड़ी एक प्रबंधन कंपनी का संचालन करता है। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि जब गुंजलकर शनिवार दोपहर को खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित दफ्तर में था तो उसने देखा कि ‘रोहित गर्ग’ की आईडी से एक ई-मेल आया है। यह ई-मेल हिंदी में लिखा था और इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार को सालमान खान ने देख ही लिया होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें देखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Oscar जीतने के बाद काम पर लौटे Ram Charan, Naatu Naatu के सिग्नेचर स्टेप के साथ किया गया भव्य स्वागत

 

प्राथमिकी के मुताबिक, ई-मेल में गुंजलकर से कहा गया कि अगर खान मामला खत्म करना चाहते हैं तो वह गोल्डी भाई से आमने- सामने बैठकर बात करें। ई-मेल में कहा कि अभी वक्त है लेकिन “अगली बार झटका देखने को मिलेगा।” प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साज़िश), 506-दो (आपराधिक धमकी के लिए सज़ा) और 34 (साझा मंशा) के तहत दर्ज की गई है। बिश्नोई के एक साक्षात्कार को हाल में एक निजी समाचार चैनल ने प्रसारित किया था। गौरतलब है कि जून 2022 में भी एक अज्ञात शख्स ने खान को धमकी दी थी।

प्रमुख खबरें

रामनगरी को 19 सितम्बर को फिर विकास से जोड़ेंगे सीएम योगी

Chandrayaan 4 मिशन को कैबिनेट की मंजूरी तो आया PM मोदी का रिएक्शन, बताएं क्या-क्या होंगे फायदें

चार दिन में हमारी मांगें पूरी करे महाराष्ट्र सरकार : जरांगे

One Nation-One Election पर PM Modi का पोस्ट, बोले- समिति की सिफारिशें मंजूर, लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ेगी