#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 26 July 2019

By अर्चना द्विवेदी | Jul 26, 2019

राज्यपाल से मिलने पहुंचे येदियुरप्पा, आज ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से कुमारस्वामी की सरकार गिर गई थी। जिसके बाद अब भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि येदियुरप्पा आज राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक येदियुरप्पा आज दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

 

पूरा देश मना रहा कारगिल विजय दिवस, PM मोदी ने वीर सपूतों को किया नमन

आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि करगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

 

अनुच्छेद 35-ए और 370 पर बोले अब्दुल्ला, कोर्ट के आदेश आने तक टिप्पणी करने से बचें

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को उच्चतम न्यायालय में विश्वास रखना चाहिए और संविधान के अनुच्छेद 35- ए तथा 370 को खत्म करने की धमकी देकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को डराने से बचना चाहिए। नगर के ईदगाह में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 35- ए और 370 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाएं उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं और केंद्र सरकार को फैसले का इंतजार करना चाहिए।

 

तीन तलाक विधेयक को लोकसभा ने दी मंजूरी, अब अगली परीक्षा राज्यसभा में

लोकसभा ने कल तीन तलाक विधेयक को ध्वनि मत से मंजूरी प्रदान कर दी। विधेयक के पारित होने के दौरान कांग्रेस, जदयू, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों ने सदन से वाकआउट कर दिया। इससे पहले विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान लैंगिक न्याय को नरेंद्र मोदी सरकार का मूल तत्व बताते हुए विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक पर रोक लगाने संबंधी विधेयक सियासत, धर्म, सम्प्रदाय का प्रश्न नहीं है बल्कि यह 'नारी के सम्मान और नारी-न्याय’ का सवाल है ।

 

रमा देवी ने कहा आजम ने कभी नहीं किया महिलाओं का सम्मान, लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं

आजम खान की सदस्यता पर खड़े हो रहे तमाम सवालों के बीच रमा देवी ने कहा कि आजम खान ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है, आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार