By अर्चना द्विवेदी | Jul 25, 2019
लोकसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, BJP ने जारी किया व्हिप
केंद्र सरकार ने लोकसभा में आज विवादास्पद ‘तीन तलाक’ विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। विधेयक में एक साथ, अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है।
कांग्रेस ने कर्नाटक का बदला MP में लिया, कमलनाथ बोले- विधायकों ने सुनी आत्मा की आवाज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बुधवार को हुए एक विधेयक पर मतदान सिर्फ एक विधेयक पर मतदान नहीं है, बल्कि यह मेरी सरकार द्वारा बहुमत सिद्ध का मतदान है। गौरतलब है कि आज इस विधेयक पर मतदान के दौरान भाजपा के दो विधायकों ने कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का साथ दिया और विधेयक के पक्ष में मतदान किया। कमलनाथ ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 6 माह से भाजपा रोज कहती रही कि हमारी सरकार अल्पमत की सरकार है।
NCP का फडणवीस सरकार पर हमला, बोले- पिछले छह माह में 1,300 किसान कर चुके हैं आत्महत्या
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में पिछले छह महीने में 1,300 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। पार्टी ने इसके लिये राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने पूछा कि किसान कब सूखे के इस दुष्चक्र से बाहर निकलेंगे।
1984 बैच के IAS अधिकारी अजय कुमार भल्ला होंगे अगले केंद्रीय गृह सचिव
ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को बुधवार को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया। वह 31 अगस्त को राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में सेवाभार ग्रहण करेंगे और गौबा के सेवानिवृत्त होने तक इस मंत्रालय में ओएसडी के रूप में काम करेंगे।
दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, सरकार गठन को लेकर शाह और नड्डा संग मंथन
कर्नाटक में नई सरकार बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा जल्दबाजी में नहीं हैं। येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह वैकल्पिक सरकार बनाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार रात जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई और अरविंद लिंबावली समेत कर्नाटक भाजपा के कई नेता दिल्ली पहुंचे। गुरुवार को ये सभी नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर मंथन होगा।
जॉनसन मंत्रिमंडल में प्रीति पटेल को गृहमंत्री बनाया गया, इस पद पर पहुंचने वालीं पहली भारतीय
भारतीय मूल की कंजरवेटिव नेता प्रीति पटेल (47) को ब्रिटेन का नया गृहमंत्री बनाया गया है। प्रीति इस पद पर काबिज होने वालीं भारतीय मूल की पहली व्यक्ति हैं। वे ब्रेग्जिट को लेकर थेरेसा मे की नीतियों की मुखर आलोचक थीं। इससे पहले ब्रिटेन के गृहमंत्री पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद थे। उन्हें अब वित्त मंत्री बनाया गया है।