#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 24 July 2019

By अर्चना द्विवेदी | Jul 24, 2019

फिर उठा असहिष्णुता का मुद्दा, जय श्रीराम के नारे को लेकर 49 हस्तियों ने पीएम को लिखा खत

लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के बाद देश की सत्ता पर एक बार फिर काबिज मोदी सरकार ने 50 दिन पूरे हुए हैं। लेकिन देश में एक बार फिर से असहिष्णुता का शोर जोर पकड़ने लगा है। खबरों के अनुसार फिल्म जगत से जुड़े 49 हस्तियों ने असहिष्णुता के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है। इन फिल्मी हस्तियों में गैंग्स ऑफ वासेपुर के निदेशक अनुराग कश्यप, मांझी द माउंटेन मैन और रंगरसिया जैसी फिल्मों के निदेशक केतन मेहता के अलावा गुरु और रावण जैसी फिल्मों के निदेशक मणिरत्नम और लेखक रामचंद्र गुहा जैसे नाम मिल हैं। सूत्रों के अनुसार चिट्ठी में लिखा कि भड़काने के लिए जय श्री राम के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

लोकसभा में ट्रंप के बयान पर हंगामा, पीएम जवाब दो के लगे नारे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर विपक्ष का हंगामा लोकसभा में आज भी जारी है। सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने सदन में 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लगाए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में बयान दें प्रधानमंत्री। ट्रंप के बयान पर मोदी चुप क्यों हैं? कांग्रेस सांसदों की मांग है कि कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें।

गैरकानूनी बालू खनन पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और पांच राज्यों को नोटिस

गैरकानूनी बालू खनन के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पांच राज्यों की सरकारों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केंद्र सरकार, पर्यावरण मंत्रालय और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। एम अलगरस्वामी को ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया कि इन राज्यों में बिना पर्यवारण की मंजूरी के बालू का खनन हो रहा है।

बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर टली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कर्नाटक के बागी विधायकों की ओर से दायर की गई याचिका पर बुधवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि आदेश मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंघवी की मौजूदगी में ही सुनाएंगे। उन्होंने हमारा काफी समय लिया और उनको कोर्ट के सामने पेश होने दें। चीफ जस्टिस के इतना कहने के बाद ही सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गई।

टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया और विराट कोहली टॉप पर बरकरार

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से जीत दर्ज करने वाले कप्तान कोहली सोमवार को जारी हुई रैंकिंग में 922 अंक के साथ शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (913) दूसरे पायदान पर है जबकि चेतेश्वर पुजारा (881) तीसरे स्थान पर है। टीम रैंकिंग में भारत पहले जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे) और ऑस्ट्रेलिया (पांचवें) की टीमें शीर्ष पांच में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार