लॉन्च होते ही इन 4 कारों ने मार्केट में मचाया तहलका, जानें इनकी सेल का हाल

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 08, 2024

भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे भारतीय बाजारोम कारों डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। हालिए दिनों में दिग्गज कार निर्मता कंपनी ने अपने कई मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं। लॉन्च होने के बाद इन गाड़ियों को ग्राहकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। आइए जानते हैं अगस्त 2024 में लॉन्च हुई कारों की ब्रिकी के बारे में विस्तार से-

New Maruti Suzuki Swift

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में कंपनी मारुति सुजुकी का नाम काफी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को हाल में ही मार्केट में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट वैगनआर के बाद कंपनी की टॉप-सेलिंग कार रही। अभी तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने कुल 12,844 यूनिट कार की बिक्री की।

 

Mahindra XUV 3XO

भारत की देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल में अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया जिसको भारतीय बाजार में XUV 3X0 नाम दिया गया। महिद्रा की यह एसयूवी गाड़ी लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा XUV 3X0 पर ग्राहकों की भीड़ लग गई। पिछले महीने यानी अगस्त 2024 में मंहिद्रा  XUV 3X0 को कुल 9000 नए ग्राहक मिले।

 

Tata Curvv/EV

देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले महीने ही सबसे पॉपुलर एसयूवी कर्व के इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन को भारतीय बाजार में मार्केट में लॉन्च किया है। अगर बीते महीने अगस्त में टाटा कर्व के बिक्री की बात करें तो इसे 3455 नए ग्राहक मिले। कंपनी ने हाल में ही टाटा कर्व के ICE वर्जन को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि, टाटा कर्व की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 17.49 लाख रुपये है।

 

Toyota Urban Cruiser Taisor

जापान की कार निर्माता कंपना टोयटा ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च  किया है। बता दें कि पिछले महीने यानी अगस्त, 2024 में टोयोटा के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 3,213 नए ग्राहक मिले है।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी