आखिरी मैच में चमके मलिंगा, जीत के साथ ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2019

कोलंबो। कुसाल परेरा के तेजतर्रार शतक की मदद से श्रीलंका ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 91 रन से हराकर अपने स्टार लसिथ मलिंगा को जीत से विदाई दी। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए परेरा की 111 रन की पारी से आठ विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद मलिंगा ने मैच में अपना तीसरा और पारी का 10वां विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवर में 223 रन पर सिमट गयी।

मलिंगा ने अपने करियर के अंतिम वनडे में 9.4 ओवर में दो मेडन से 38 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट चटकाये। नुआन प्रदीप ने तीन जबकि धनंजय डिसिल्वा ने दो विकेट प्राप्त किये। बांग्लादेश के लिये मुश्फिकुर रहमान ने 67 और सब्बीर रहमान ने 60 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। 

इससे पहले परेरा ने 99 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाये। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद उसके बल्लेबाजों ने बांग्लादेश की अनियंत्रित गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। 

इसे भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा ने बताई वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह!

परेरा ने करूणारत्ने (36) के साथ दूसरे विकेट के लिये 97 और कुसाल मेंडिस (43) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की दो उपयोगी साझेदारियां करके दमदार योग के लिये मजबूत मंच तैयार किया। पिछले तीन साल में बांग्लादेश के लिये पहला वनडे खेल रहे शफीउल इस्लाम (62 रन देकर तीन) ने अविष्का फर्नांडो (सात) को स्लिप में सौम्या सरकार के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया। परेरा की पारी का अंत कामचलाऊ गेंदबाज सरकार ने किया। शार्ट फाइन लेग पर मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका कैच लिया। रूबेल हुसैन ने अगले ओवर में मेंडिस को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने 52 गेंदों पर 48 रन बनाकर श्रीलंका का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। मुस्ताफिजुर (75 रन देकर दो) ने मेंडिस को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। लसिथ मलिंगा अपने करियर की आखिरी पारी में छह रन बनाकर नाबाद रहे। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार