जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2023

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले मेंसुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम के साथ मिलकर लश्कर/टीआरएफ के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के सहयोगी परवेज अहमद और शौकत अहमद के खुलासे पर एक जंगल से हथियार बरामद किए हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में हंदवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है तथा मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स