Maharashtra की उथल-पुछल पर बोले लालू यादव, शरद पवार पर कोई असर नहीं होगा, उनके आगे सब फेल हो जाएंगे

By अंकित सिंह | Jul 03, 2023

महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनसे बगावत कर ली है। शरद पवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अजित पवार ने शिंदे-भाजपा सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके बाद से लगातार बयानों का दौर जारी है। इन सबके बीच राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ है, उसेसे शरद पवार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वह मजबूत होकर वापसी करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: किसकी गुगली में फंस गए शरद पवार, पुत्री मोह में भतीजे से हुई दूरी, पिक्चर कैसे पलटेंगे


शरद पवार एक हैसियत 

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शरद पवार पर को असर नहीं पड़ने वाला है। शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उन्होंने कहा कि उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में NCP पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा। यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है। इसका महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम भाजपा के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद UP में भी होगी बड़ी हेरफेर! राजभर का दावा- सपा के कई विधायक और सांसद पाला बदलने को तैयार


विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त है। शरद पवार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नेताओं की हरकतों की परवाह किये बिना राकांपा को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास को बढ़ाने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ लोग अन्य पार्टियों को तोड़ने की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की चाल का शिकार हो गए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हमें उन ताकतों से लड़ने की जरूरत है, जो शांति पसंद करने वाले नागरिकों के बीच भय उत्पन्न करती हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा