मायावती देश में घूमें और भाजपा के अहंकार को तोड़ेंः लालू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

पटना। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कथित दलित विरोधी हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के बयान को साहसिक कदम बताते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें राजद से राज्यसभा भेजने की पेशकश की और कहा कि वे उनके साथ हैं। मायावती ने मंगलवार को सहारनपुर मामले को लेकर अपनी बात जल्द खत्म करने को कहे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च सदन में कहा था कि वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

 

लालू ने कहा कि यह दिन इतिहास के पन्नों में काले दिन के तौर पर अं​कित किया जाएगा क्योंकि उच्च सदन में गरीबों और दलितों की स्थापित नेता मायवती को गरीबों की बात उठाने नहीं दिया गया। उन्होंने भाजपा सदस्यों पर मायावती के सदन में बोलने के दौरान ​रुकवाट डालने का आरोप लगाते हुए उनकी घोर निंदा करते हुए मायावती के इस्तीफा देने के बयान को साहसिक कदम बताया और कहा कि वे उनसे अपील करते हैं वे देश में घूमें और भाजपा के ‘अहंकार’ को तोड़ें तथा हम उनके साथ होंगे।

 

लालू ने कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस सभा में जायज बातों को ना सुना जाए और बहुमत का भय दिखाकर लोगों को बोलने नहीं दिया जाए वह कोई सभा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठीक ऐसा ही भाजपा की ‘अहंकार में डूबी हुई’ सरकार कर रही है। गरीबों की आवाज को दबा रही है। लालू ने कहा कि मायावती जी अगर चाहेंगी तो वे अपनी पार्टी राजद से उन्हें राज्यसभा भेजेंगे।

 

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल