By नीरज कुमार दुबे | Oct 15, 2022
बिहार में भाजपा का साथ छोड़ कर आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल होने के बाद जनता दल युनाइटेड की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला जा रहा है। लेकिन अब यह हमला राजनीतिक ना होकर प्रधानमंत्री पर निजी हमले का रूप लेता जा रहा है। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि 2014 में PM मोदी कह रहे थे वे अति पिछड़ा हैं। लेकिन गुजरात में अति पिछड़ा नहीं पिछड़ा वर्ग है और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। ललन सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। इसलिए ये तो डुप्लीकेट हैं। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री चाय भी नहीं बेचते थे।
उधर, ललन सिंह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पीएम की जाति पर ललन सिंह की टिप्पणी अतिपिछड़ों का अपमान है। सुशील मोदी ने जनता दल युनाइटेड पर हमला बोलते हुए कहा कि जो 2014 में दो सीट पर सिमटे थे, वे 2024 में जीरो पर आउट होंगे। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 18 राज्यों में भाजपा की सरकार है, जबकि जदयू केवल बिहार तक सिमटा है और यहाँ भी इनकी हैसियत कभी अकेले सरकार बनाने की नहीं रही। सुशील मोदी ने कहा कि जद-यू खाली घड़े की तरह ज्यादा आवाज कर रहा है। सुशील मोदी ने ट्वीटों की श्रृंखला में यह भी कहा कि पहले अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिये बिना निकाय चुनाव कराने की नीतीश कुमार की जिद और अब प्रधानमंत्री मोदी की जाति पर जदयू प्रमुख की टिप्पणी से जलन-द्वेष की जो राजनीति की जा रही है, उसका परिणाम महागठबंधन को 2024 में जीरो पर आउट होकर भुगतना पड़ेगा।
हम आपको यह भी बता दें कि पूर्व के सहयोगी दल जदयू और भाजपा के बीच लगातार अन्य मुद्दों को लेकर भी बयानबाजी हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह ‘जीते जी भाजपा से नहीं जुड़ेंगे।’ उन्होंने पुराने गठबंधन सहयोगी भाजपा पर आरोप लगाया कि वह केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग करके राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद जैसे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही है। समस्तीपुर में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा के नेतृत्व पर अहंकारी होने का आरोप लगाया और अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के युग को याद किया। भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने लालू जी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके कारण मैंने उनसे अपने संबंध तोड़ लिए। इसका कुछ परिणाम नहीं आया। और अब जब हम फिर साथ हैं तो वे नए मामले दर्ज कर रहे हैं। आप इन लोगों के कामकाज की शैली को समझ सकते हैं।’’ नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘जब तक मैं जीवित हूं, मैं उनके पास वापस नहीं जाऊंगा।’’