भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने पेनसिलवेनिया के ओकमोंट कंट्री क्लब में 16 से 19 जून तक होने वाले अमेरिकी ओपन में जगह सुनिश्चित कर ली है जिससे वह लगातार आठवें मेजर टूर्नामेंट में खेलेंगे। एटी एंड टी बायरन नेल्सन गोल्फ में संयुक्त 46वें स्थान से लाहिड़ी विश्व गोल्फ रैकिंग में 56वें स्थान के साथ शीर्ष 60 में शामिल रहे। अमेरिकी ओपन एकमात्र मेजर टूर्नामेंट है जिसमें लाहिड़ी ने अब तक कट हासिल नहीं किया है।
यह लाहिड़ी के लिए लगातार आठवां मेजर टूर्नामेंट है। उन्होंने इस साल होने वाले ब्रिटिश ओपन चैम्पियनशिप और पीजीए चैम्पियनशिप में भी जगह सुनिश्चित कर ली है। लाहिड़ी इसके अलावा इस साल रियो ओलंपिक में हमवतन भारतीय एसएसपी चौरसिया के साथ हिस्सा लेंगे।