सोलापुर में दो पिटबुल टेरियर्स के हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2023

महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में दो पिटबुल टेरियर्स कुत्तों के हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार अपराह्न की है, जब लक्ष्मी नारायण टॉकीज के पास कुत्ते एक बंगले में घुस गए।

सोलापुर एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा,‘‘ कुत्तों के इस हमले में मजदूर आशिक मुल (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीखें सुनकर आए लोगों ने कुत्तों को डराने के लिए उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुत्तों के मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत जानवर के संबंध में लापरवाही बरतने, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है। ’’ इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

निजी बैंकों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की ऊंची दर से परिचालन जोखिम का अंदेशा : RBI

Adani Enterprises की आमदनी 2026-27 तक बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान

सभी को 2025 में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए उत्पादन, पारेषण ढांचे को बढ़ाएगा भारत

अवैध रूप से अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहा था जहांगीर, पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा