कुंबले ने मेरी आक्रामकता को नियंत्रित किया: विराट कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी नैसर्गिक आक्रामकता को नियंत्रित करने और क्रिकेटर तथा व्यक्ति के रूप में उनके विकास में मदद का श्रेय राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले को दिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘‘कुछ हद तक, हां। मैं पहले ही इन चीजों पर लगातार काम कर रहा था। मैं अपनी गलतियों से सीखना चाहता था और व्यक्ति के रूप में विकास करना चाहता था। अनिल भाई ने अपने अनुभव से इसे कहीं बेहतर तरीके से नियंत्रित किया।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘वह भी अपने दिमाग से काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें पता है कि इस आक्रामकता का कब इस्तेमाल करना है और कैसे इसे नियंत्रित करना है। इसलिए इस पहलू में उन्होंने मेरी थोड़ी मदद की।’’ कोहली ने कहा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान की मदद से भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के मामले में और अधिक आक्रामक हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?