Kumar Sanu Deepfake Video | कुमार सानू ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ शेयर की पोस्ट, कहा- मैंने कभी भी ऐसी काम नहीं किया...

By रेनू तिवारी | Aug 12, 2024

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बारे में दावा किया जा रहा था कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए परफॉर्म किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है और खूब चर्चा बटोर रहा है। अब सिंगर खुद इस मामले पर सामने आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम के लिए परफॉर्म नहीं किया है। वह डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील भी की है।


कुमार सानू ने न्यूज एजेंसी की एक फैक्ट-चेक स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए गाना नहीं गाया है। फेसबुक पर जो ऑडियो चल रहा है, वह मेरी आवाज नहीं है। इसे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए बनाया गया है।'

 

सिंगर ने आगे लिखा है, 'कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को इस पर यकीन करना चाहिए, इसलिए मैं अपने फैन्स को साफ कर देना चाहता हूं कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। यह तकनीक का दुरुपयोग है, जो एक गंभीर मामला है। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि एआई और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। आइए हम सब मिलकर भ्रामक और झूठी सूचनाओं के प्रसार को रोकें।'

 

इसे भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba Review: सीक्वल में दिनेश पंडित की पकड़ ढीली, सनी ने तापसी और विक्रांत को एक्टिंग के मामले में पछाड़ा


गायक के इस पोस्ट पर प्रशंसक भरोसा जता रहे हैं और लिख रहे हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा गायक पर पूरा भरोसा है और उन्हें पता था कि यह एक फर्जी वीडियो है। एक यूजर ने लिखा, 'हमें आप पर भरोसा है। हम ऐसी अफवाहों पर तब तक विश्वास नहीं करते जब तक कि इसकी आधिकारिक पुष्टि न हो जाए। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम सच्चाई से वाकिफ हैं और आपके साथ हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'निश्चिंत रहें, हमें आप पर पूरा भरोसा है।'

 

इसे भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu से तलाक के बाद 'डिप्रेशन' में चले गये थे Naga Chaitanya, सोभिता से सगाई करके 'खुश' हैं, Nagarjuna ने बतायी स्टोरी


मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी वीडियो में कुमार सानू को जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई से जुड़े एक संगीत समारोह में गाना गाते हुए दिखाया गया था। हालांकि, फैक्ट चेक में यह बात सामने आई है कि वायरल वीडियो कुमार सानू के एक कॉन्सर्ट का था, जो इसी साल ब्रिसबेन में हुआ था। वीडियो को एआई के जरिए एडिट किया गया था। कुमार सानू डीपफेक का शिकार होने वाले पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं। इससे पहले रश्मिका मंदाना, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ भी ऐसे एडिटेड वीडियो का शिकार हो चुके हैं।



प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम