कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने हावड़ा स्टेशन से हथियार डीलर को गिरफ्तार किया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2025

कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने हावड़ा स्टेशन से हथियार डीलर को गिरफ्तार किया

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से एक हथियार डीलर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है और वह चेन्नई भागने की फिराक में था। शुक्रवार को उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया, गिरफ्तार आरोपी एसटीएफ पुलिस थाने में दर्ज मामले में वांछित मुख्य हथियार डीलरों में से एक है। उसे हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और हमने उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके कब्जे से चार अर्धनिर्मित हथियार और चार पिस्तौल की बैरल भी जब्त की गई हैं। स्थानीय अदालत ने आरोपी को 17 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्वैग से स्वागत